उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल की हत्या के तार 26/11 से जुड़े… 5000 रुपए में खरीदा का बाइक नंबर…

मुंबई हमले की तारीख से जुड़े बाइक नंबर के पीछे आरोपियों की मंशा की भी जांच की जाएगी।

जयपुर। उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या की चल रही जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी रियाज अटारी की बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर मुंबई आतंकी हमले 26/11 से जुड़ा था।

सूत्रों ने बताया कि रियाज की बाइक आरजे 27 एएस 2611 को उसने 26 नवंबर 2011 को मुंबई में हुए आतंकी हमले को याद करने के लिए खरीदा था।
पुलिस टीम बाइक की खरीद और आरोपी ने स्पेशल नंबर कैसे लिया, इस बारे में और जानकारी हासिल करने में जुटी है। कथित तौर पर बाइक नंबर 2611 को 2013 में अतिरिक्त 5,000 रुपये जमा कर लिया गया था।

पुलिस के अनुसार 29 जून को कन्हैया लाल की उसकी दुकान में हत्या करने के बाद आरोपी इस बाइक पर सवार होकर भाग गए, लेकिन बाद में राजसमंद के अंतर्गत आने वाले भीमा कस्बे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई हमले की तारीख से जुड़े बाइक नंबर के पीछे आरोपियों की मंशा की भी जांच की जाएगी।