बिलासपुर: तखतपुर विधायक Takhatpur MLA’s के भाई व कांग्रेस कमेटी के सचिव की दबंगई देखिए… सीईओ के दफ्तर में घुसकर शाखा प्रबंधन को पीटा… जानिए फिर क्या हुआ…
कांग्रेस नेता और संसदीय सचिव रश्मि सिह Takhatpur MLA's के भाई चीका बाजपेयी भड़क गए। गाली-गलौच करते हुए उन्होंने शाखा प्रबंधक की कालर पकड़ ली।
बिलासपुर। नियम विरुद्ध ज्यादा खाद मांगने पर जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी ने खाद देने में समय लगने की बात कही तो कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव और संसदीय सचिव Takhatpur MLA’s रश्मि बाजपेई के भाई चीका बाजपेई ने सीईओ के चेंबर में ही बैक के कर्मचारी की कॉलर पकड़ ली और उससे मारपीट की। इधर, सीईओ के साथ बैंक के अध्यक्ष ने भी इस हाई प्रोफाइल मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारियों ने कांग्रेस नेता चीका बाजपेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव चीका बाजपाई शनिवार को नेहरू चौक स्थित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पहंुचे। वे सीधे सीईओ श्रीकांत चंद्राकर के चेंबर में जाकर बैठ गए। यहां उन्होंने ज्यादा खाद की जरूरत बताई, जिस पर सीईओ ने मुख्य शाखा के प्रबंधक पवन क्षत्रिय को अपने चेंबर में बुलाया और कांग्रेस नेता को खाद की डिमांड बताई। इसके बाद कांग्रेस नेता बाजपेई से शाखा प्रबंधन ने कहा कि अपको नियमानुसार एक बार 50 बोरी खाद मिल चुकी है। खाद के संकट को देखते हुए और खाद के लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा।
आरोप है कि इतना सुनते ही कांग्रेस नेता और संसदीय सचिव रश्मि सिह Takhatpur MLA’s के भाई चीका बाजपेयी भड़क गए। गाली-गलौच करते हुए उन्होंने शाखा प्रबंधक की कालर पकड़ ली। इतना ही नहीं, शाखा प्रबंधक से बाजपेई जमकर मारपीट करने लगे। वाद-विवाद के बाद सीईओ ने कांग्रेस नेता बाजपाई को अपने साथ चेंबर से बाहर ले जाकर उनकी गाड़ी में बिठाकर रवाना कर दिया।
लेकिन बैंक के कर्मचारियों में इस घटना को लेकर रोष गहरा गया है। सोमवार को कर्मचारियों ने सीईओ सहित बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक से इस मामले को लेकर लिखित शिकायत की और उस पर कार्रवाई की मांग की है। कर्मचारी संघ ने कांग्रेस नेता चीका बाजपाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा है।
खाद को लेकर बैंक में हुआ विवाद: नायक
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि Takhatpur MLA’s कांग्रेस नेता चीका बाजपाई और शाखा प्रबंधन पवन क्षत्रिय के बीच सीईओ के चेंबर में ही खाद को लेकर विवाद हुआ है। बाजपेई को 50 बोरी खाद मिल चुकी थी, लेकिन उन्हें और खाद चाहिए थी। नियमत: खाद समिति के माध्यम से पॉश मशीन के जरिए मिलती है।
एक बार में 50 बोरी किसान को दी जाती है। उसके बाद यह मशीन आटोमैटिक लॉक हो जाती है और 30 दिन बाद खुलती है। तब फिर खाद मिलना संभव है। लेकिन कांग्रेस नेता बाजपेई को और खाद तुरंत लेनी थी। ऐसे में उन्होंने सोचा कि शाखा प्रबंधन उसकी मदद नहीं कर रहा है, जिसके कारण मारपीट हुई। मामला सीईओ के सामने हुआ है। सीईओ के माध्यम से पुलिस को मामले के संबंध में जानकारी दी गई है।
पांच जिले के कर्मचारी लामबंद
सोमवार को जिला केंद्रीय सहाकारी बैंक से संबंधित 5 जिले के कर्मचारी संघ के साथ संगठित होकर बिलासपुर बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक से मिलने पहंुचे। उन्होंने अध्यक्ष श्री नायक से कहा कि बैंक परिसर में कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना निदनीय है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दोबारा इस तरह का मामला फिर नहीं हो। यदि इस मामले को नजरअंदाज कि या गया तो आने वाले दिनों में हमारे हर साथी के साथ ही ऐसी घटना हो सकती है। इस लिए इसे गंभीरता से लें और कांग्रेस नेता चीका बाजपाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।