अवैध खनन रोकने गए DSP की हत्या… माफियाओं ने डंपर से कुचलवाया… खनिज मंत्री बोले- कड़ी कार्रवाई करेंगे…
हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा Minister Mulchand Sharma ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Haryana News: अवैध खनन रोकने गए डीएसपी (DSP) की हत्या करने का सनसनीख्ोज मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि खनन माफियाओं ने डीएसपी पर डंपर चढ़वा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। वह इसी साल रिटायर होने वाले थ्ो।
घटना पचगांव के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी सुरेंद्र सिह DSP Surendra Singh को सूचना मिली थी कि इलाके में बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है। वह खनन को रोकने के लिए पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे। नूंह पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र सिह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डंपर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।
कांग्रेस कमेटी के सचिव व तखतपुर विधायक के भाई की दबंगई देखिए…
इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। हरियाणा पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि सुरेंद्र सिह को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा Minister Mulchand Sharma ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपियों क खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। जेल मंत्री रणजीत सिह चौटाला का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
बता दें कि हरियाणा के मेवात में खनन माफिया बेलगाम हो गए हैं। उन्हें किसी का डर नहीं रहा। वे आए दिन अपनी मनमानी करते रहे हैं। डीएसपी की हत्या जिले की सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है। इससे पहले पुलिस के किसी बड़े अधिकारी की हत्या इस तरीके से नहीं हुई थी।