उदयपुर हत्याकांड Udaipur massacre: गुस्साई भीड़ ने कोर्ट के बाहर कन्हैया की हत्या के आरोपियों को धुना… इतने दिन की रिमांड पर भ्ोजे गए जेल…

अदालत ने आरोपियों को 12 जुलाई तक 10 दिन की रिमांड पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (गIइ) को सौंप दिया है।

जयपुर। उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड Udaipur massacre के चारों आरोपियों को शनिवार को जयपुर NIA कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के बाहर वकीलों समेत भारी भीड़ ने आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी की और मारपीट की।

वकीलों ने आरोपी के कपड़े भी फाड़ दिए। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव किया और आरोपितों को कोर्ट रूम में ले गई। अदालत ने आरोपियों को 12 जुलाई तक 10 दिन की रिमांड पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया है।

पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपित गौस मुहम्मद और मुहम्मद रियाज को सुबह अजमेर से कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर ले गई थी। दोनों यहां हाई सिक्योरिटी जेल में बंद थे। दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ हैं। ये दोनों कन्हैया की हत्या की साजिश में भी शामिल बताए जा रहे हैं।