mayor ramsharan yadav मेयर रामशरण यादव ने कहा- निगम के सभी स्लम एरिया के पेयजल का जल्द टेस्ट कराएं, ताकि हैजा को पनपने से रोका जा सके…
मेयर श्री यादव mayor ramsharan yadav ने नगर निगम को पेयजल का टेस्ट करने की हिदायत दे रखी है। वे स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला के साथ मंगलवार सुबह कुदुदंड स्थित पंप हाउस पहुंचे।
बिलासपुर। नगर निगम के सभी स्लम एरिया के पेयजल का जल्द ही टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए मेयर रामशरण यादव mayor ramsharan yadav ने जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन को सभी जगह से सेंपल मंगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि समय रहते टेस्ट कर यह बताया जा सके कि कहां का पानी अभी पीने लायक नहीं है।
बरसाती सीजन में महामारी फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। दरअसल, बरसाती पानी के भू-जल से मिलने पर कुछ जगहों का पानी दूषित हो जाता है, जिसे पीने से हैजा फैलने का डर बना रहता है। इस बीमारी को पनपने देने से रोकने के लिए मेयर श्री यादव mayor ramsharan yadav ने नगर निगम को पेयजल का टेस्ट करने की हिदायत दे रखी है। वे स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला के साथ मंगलवार सुबह कुदुदंड स्थित पंप हाउस पहुंचे।
तखतपुर विधायक के भाई की दबंगई देखिए… दफ्तर में घुसकर बैंक प्रबंधक को पीटा
यहां उन्होंने mayor ramsharan yadav जल विभाग के प्रभारी श्रीवासन से पानी टंकियों की सफाई से लेकर क्लोरिन के बारे में जानकारी ली। वे पंप हाउस का निरीक्षण करते हुए जल परीक्षण प्रयोगशाला पहुंचे। जहां पदस्थ दो महिला केमिस्ट रश्मि मिश्रा और स्मृति राठौर ने बताया कि निगम के सभी जोन से समय-समय पर पानी का सेंपल आते रहता है, जिसकी जांच कर रिपोर्ट भ्ोज दी जाती है। उन्होंने मेयर को बताया कि अब तक जितने भी सेंपल की जांच की गई है, उसमें से कहीं का भी पानी दूषित नहीं मिला है।
दो-तीन जगहों का पानी मटमैला जरूर मिला है, जिसे क्लोरिन डालकर साफ किया जा सकता है। मेयर श्री यादव mayor ramsharan yadav ने जल विभाग के प्रभारी श्रीवासन से कहा कि बरसात के सीजन में मौसमी बीमारी फैलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। खासकर स्लम एरिया में दूषित पानी पीने से डायरिया फैल जाती है। इसलिए अभी से सेंपलिंग की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने उन्हें कहा कि सभी जोन से स्लम एरिया के पानी का सेंपल मंगाकर जांच की जाए। यदि किसी स्थान का पानी पीने लायक नहीं मिलता है तो वहां तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि दूषित जल पीने से किसी को नुकसान न हो।
माहांत तक सभी टंकियों की सफाई कराने की हिदायत
मेयर श्री यादव mayor ramsharan yadav ने प्रभारी श्रीवासन से पानी टंकियों की सफाई के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि निगम की छोटी-बड़ी मिलाकर 50 पानी टंकियां हैं। इसमें 8 की सफाई हो चुकी है। आज 9वीं टंकी सफाई कराई जा रही है। श्ोष टंकियों की सफाई जल्द हो जाएगी। मेयर श्री यादव ने कहा कि बरसात शुरू हो गई है। इसलिए पूरा अमला झोंककर इस माह के अंत तक सभी टंकियों की सफाई कराई जाए।
विलंब से पहुंचीं कर्मचारियों को समझाइश
जल परीक्षण प्रयोगशाला में पदस्थ केमिस्ट रश्मि मिश्रा और स्मृति राठौर करीब एक घंटे देर से कार्यालय पहुंचीं। इस पर मेयर श्री यादव mayor ramsharan yadav ने दोनों कर्मचारियों को समझाइश दी कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए।